पटना:
देवघर(Deoghar) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पटना पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री 5 बजकर 35 मिनट पर बिहार की सरजमीं पर पहुंचे। पटना एयरपोर्ट(Patna Airport) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ राज्यपाल फागू चौहान(Governor Fagu Chauhan, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा(Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) मौजूद रहे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे बिहार विधानसभा भवन जाएंगे। जहां बिहार विधानसभा भवन(Bihar Legislative Assembly) के शताब्दी समापन समारोह में वे शामिल होंगे।
शताब्दी स्मृति स्तंभ का करेंगे उद्घाटन
नरेंद्र मोदी आजादी के बाद भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो बिहार विधानसभा परिसर आएंगे। साथ ही दूसरी बार प्रधानमंत्री(मोदी 2.0) बनने के बाद वे पहली बार बिहार आएंगे। प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। जो बिहार के प्रतीक चिन्ह के रूप में विधानसभा परिसर में लगाया गया है। इसके बाद पीएम विधानसभा में बने शताब्दी उद्यान और संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे।
नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री कोरोना संक्रमित
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे से पहले नीतीश मंत्रिमंडल के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री जयंत राज और मंत्री विजय चौधरी शामिल हैं